इंडियन क्रिकेट टीम का फैनबेस काफी मजबूत हैं। अपने देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर से इंडियन क्रिकेटर्स को खुब प्यार मिलता है। फैंस अपने सितारों की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं और क्रिकेटर्स भी फैंस के साथ दिल खोलकर मुलाकात करते हैं। लेकिन एशिया कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर भुवनेश्वर के फैंस का दिल थोड़ा बहुत जरूर दुखने वाला है।
दरअसल, पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें इंडियन टीम के फैंस प्लेयर्स की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते देखे जा सकते हैं। इसी बीच जब भुवनेश्वर कुमार टीम बस में सवार होने के लिए पहुंचते हैं, तभी फैंस उनका नाम जोर-जोर से पुकारना शुरू कर देते हैं। सूर्यकुमार भी भुवनेश्वर के पीछे होते हैं और वह फैंस की तरफ भुवी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।
लेकिन इस दौरान भुवनेश्वर ना सिर्फ अपने फैंस को बल्कि साथी खिलाड़ी को भी पूरी तरफ इग्नोर कर देते हैं और सीधा टीम बस के अंदर जाकर बैठ जाते हैं। भुवी का ऐसा व्यवहार देखकर सूर्य चकित रह जाते हैं और इस दौरान बल्लेबाज़ का रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।