इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में बीते शुक्रवार, 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मैदान पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जब मास्टर माइंड विराट कोहली (Virat Kohli) का ज्ञान भी RCB के स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) के काम नहीं आया और विपक्षी बैटर ने बॉलर को एक गज़ब की छक्का जड़ दिया।
दरअसल, ये पूरी घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। PBKS के लिए मैदान पर नेहल वढेरा और शशांक सिंह की जोड़ी बैटिंग कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ RCB के लिए ये ओवर सुयश शर्मा करने आए थे। यहां सुयश ने पहली चार गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर नेहल वढेरा ने उन्हें एक चौका जड़ दिया।
RCB के पास बचाने के लिए काफी कम रन थे, ऐसे में विराट ने सुयश की गेंद पर चौका पड़ता देख तुरंत उनके पास जाकर उनसे बात की और उन्हें कुछ टिप देते नज़र आए। RCB फैंस को लगा था कि अब कुछ करिश्मा होगा, लेकिन यहां कुछ अलग ही देखने को मिला।