आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (SA vs AFG) के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 76 बॉल पर 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच बावुमा ने एक गज़ब का DRS लिया जिसके दम पर उन्होंने अंपायर को गलत साबित करते हुए पूरी अफगानी टीम खासतौर पर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) को हैरान कर दिया।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीकी की इनिंग के 29वें ओवर में घटी। यहां मोहम्मद नबी ने अपनी चौथी गेंद पर टेम्बा बावुमा को फंसा लिया था जिसके दौरान उनकी गेंद सीधा अफ्रीकी कैप्टन के पैड से टकराई थी। ऐसा होते ही अफगानी टीम खासतौर पर मोहम्मद नबी ने जोरदार अपील की जिसे सुनकर मैदानी अंपायर ने भी तुरंत बैटर को आउट करार दे दिया।
ये सब देख बावुमा खुश नहीं थे। उन्होंने तुरंत अपनी असहमति जताई और अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए डीआरएस लेने का इशारा किया। इसके बाद होना क्या था, थर्ड अंपायर ने घटना का पूरा वीडियो देखा जिसमें ये साफ हो गया कि बावुमा के पैड से टकराई बॉल विकेट को हिट ही नहीं कर रही थी। इस तरह बावुमा बच गए और मोहम्मद नबी संग पूरी अफगानी टीम दंग रह गई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 21, 2025