West Indies vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले (WI vs AUS 1st Test) में बीते बुधवार, 25 जून को 78 गेंदों पर 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला और वो थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले के कारण आउट होने से बच गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 46वें ओवर में घटी। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर शमर जोसेफ कर रहे थे जिन्होंने ओवर की दूसरी गेंद करते हुए ट्रेविस हेड को फंसा लिया था। शमर की ये गेंद ट्रेविस हेड के बैट का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधा विकेटकीपर शाई होप के हाथों में गई थी जिसके बाद पूरी कैरेबियन टीम ने आउट की अपली की।
गौरतलब है कि यहां मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद मांगी जिसके बाद उन्होंने घटना का रिव्यू बार-बार देखने के बाद ये फैसला किया कि ट्रेविस हेड नॉट-आउट हैं। आपको शायद ये जानकारी हैरानी होगी कि ये फैसला ट्रेविस हेड के पक्ष में आया क्योंकि थर्ड अंपायर को घटना का रिप्ले बार-बार देखने के बाद भी ये साफ नहीं हो रहा था कि विकेटकीपर ने जो कैच पकड़ा है वो सही है या नहीं। इसी बेनिफिट ऑफ डाउट का फायदा हेड को मिला और वो बाल-बाल आउट होने से बच गए।
Did Travis Head get lucky?
— FanCode (@FanCode) June 25, 2025
Shamar Joseph thought he had him, but was it clean? Fair call or a missed chance? #WIvAUS pic.twitter.com/MKeZe2iRTT