Trent Boult Catch Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बीते शनिवार, 22 नवंबर को अबू धाबी टी10 लीग 2025 (Abu Dhabi T10 League 2025) के 13वें मुकाबले में बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का एक बेहद शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि ये कैच साल 2025 के बेस्ट कैच में से एक है।
दरअसल, ट्रेंट बोल्ट का ये कैच डेक्कन ग्लेडियेटर्स की इनिंग के पांचवें ओवर में देखने को मिला। नॉर्दर्न वॉरियर्स लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ शाहिद भुट्टा करने आए थे जिन्होंने अपना पहला ही गेंद ऑफ साइड में काफी बाहर डिलीवर करके मार्कस स्टोइनिस को फंसाया। यहां बल्लेबाज़ जोर से हवाई शॉट मारकर छक्का प्राप्त करना चाहता था जिसकी कोशिश में ही उनसे गलती हुई।
Fancode ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि मार्कस स्टोइनिस गेंद को अपने बैट से मिडिल नहीं कर पाते जिसके बाद वो गेंद हवा में उड़ते हुए डीप बैकवर्ड की तरफ चली जाती है। यहां पर ही ट्रेंट बोल्ट कमाल की चुस्ती दिखाते हुए और दौड़ लगाते हुए अपने एक हाथ से कैच पकड़ लेते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।