IPL 2023 का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच RR के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार (5 मई) को खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों के सामने रॉयल्स की टीम सिर्फ 118 रन ही बना सकी और महज 17.5 ओवर में ऑलआउट होकर सिमट गई। हालांकि इसी बीच आरआर के गन गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने एक दर्दनाक छक्का जड़ा। जी हां, हम बोल्ट के छक्के को दर्दनाक कह रहे हैं, क्योंकि उनके बैट से निकलने के बाद यह गेंद एक कैमरापर्सन को लगी और वह काफी दर्द में दिखे।
राशिद खान ने जीता दिल: यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने अपना पिछला घुटना जमीन पर रखा और जोर से बल्ला घुमाकर मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया। यह गेंद हवा में काफी ऊंची गई जिसके बाद वह बाउंड्री के बाहर कैमरामैन को लगी।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 5, 2023
यहां कैमरामैन काफी दर्द में नज़र आए जिसके कारण राशिद खान ने तुंरत बॉउंड्री को पार किया और उनकी (कैमरामैन) खबर लेते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस राशिद की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें इस मैच में राशिद ने गेंदबाज़ी से खूब प्रभावित किया। उन्होंने आरआर के 3 विकेट झटके जिसके कारण मेजबान टीम सिर्फ 118 रनों पर सिमट गई।
Great gesture this from @rashidkhan_19 #TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/zWiTjvhqoF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023