वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन फील्डर्स के तौर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स को हमेशा ही याद किया जाता है। जोंटी रोड्स उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी फील्डिंग के दम पर फैंस को अपना दीवाना बनाया। हाल ही में एक बार फिर फैंस को जोंटी रोड्स की याद आई है जिसका कारण बने हैं साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स।
जी हां, 21 साल के ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी फील्डिंग के दम पर फैंस को जोंटी रोड्स की याद दिलाई है। दरअसल, इंग्लैंड साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में स्टब्स ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गई और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टिस्ट्रन स्टब्स का कैच इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे और लगभग प्रति ओवर 6 रन बना रही थी। एडन मार्करम मेहमानों के लिए 10वां ओवर करने आए थे, ऐसे में ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम ने मोईन को फंसाया। यह गेंद बल्लेबाज़ के शरीर पर फेंकी गई थी, जिस पर मोईन ने अपने बल्ले का एज दे दिया। गेंद सीधा हवा में मिड ऑफ की तरफ गई, जिसके बाद स्टब्स ने बाई ओर भागते हुए हदपार मुश्किल कैच आसानी से लपक लिया। यही कारण है फैंस को स्टब्स को देखकर जोंटी रोड्स की याद आ गई है।
Tristan Stubbs takes a left handed flying catch.#ENGvsSA #TristanStubbspic.twitter.com/RrUv3WusyC
— CRICKET VIDEOS (@Abdullah__Neaz) July 31, 2022