इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसी बीच अब 23 साल के घातक बैटर ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दुनिया को ये बताया है कि कुलदीप यादव नेट्स प्रैक्टिस के दौरान उन्हें बिल्कुल भी गेंदबाज़ी नहीं करते।
अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर कुलदीप ऐसा क्यों कर रहे हैं? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसका जवाब सीधा तौर पर अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 है। दरअसल, कुलदीप यादव और ट्रिस्टन स्टब्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे जिस वजह से कुलदीप स्टब्स को फिलहाल बॉलिंग करने से बच रहे हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 'द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' में बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया है। यहां उनसे सवाल किया गया था कि 'क्या वो कुलदीप की गुगली पिक कर पाते हैं या नहीं।' इसपर स्टब्स ने कहा, 'कुलदीप यादव मुझे नेट्स में बॉलिंग नहीं करते। मैंने कई बार उनका सामना करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे गेंदबाजी नहीं की। मुझे लगता है कि वह इसे रहस्य बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मैं आपको नहीं बता सकता।'
KULDEEP YADAV
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 11, 2024
- Kuldeep doesn't bowl his secret weapons in nets for practice during IPL....!!!! pic.twitter.com/bgsjtUH6IH