Advertisement
Advertisement

BBL: 'आंखें बंद करके थर्ड अंपायर ने सुनाया फैसला', एरोन फिंच के कैच पर मचा बवाल; देखें VIDEO

एरोन फिंच ने डेनियल सैम्स का कैच पकड़ा, लेकिन वह इसे लेकर निश्चित नहीं दिखे। हालांकि अंपायर ने घटना पर बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया।

Advertisement
Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 18, 2022 • 16:28 PM
Cricket Image for BBL: 'आंखें बंद करके थर्ड अंपायर ने सुनाया फैसला' एरोन फिंच के कैच पर मचा बवाल; दे
Cricket Image for BBL: 'आंखें बंद करके थर्ड अंपायर ने सुनाया फैसला' एरोन फिंच के कैच पर मचा बवाल; दे (Aaron Finch Catch)

BBL Match: बिग बैश लीग 2022 के सांतवें मुकाबले में एक विवादित फैसला देखने को मिला। सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मैच में डेनियल सैम्स कैच आउट हुए थे। उनका कैच रेनेगेड्स के खिलाड़ी एरोन फिंच ने पकड़ा। यह कैच क्लियर नहीं था जिस वज़ह से थर्ड अंपायर की मदद ली गई। अंपायर ने रेनेगेड्स के पक्ष ने फैसला दिया जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। दरअसल, फैंस का मानना है कि यहां खिलाड़ी आउट नहीं था।

फिंच भी नहीं थे श्योर: यह पूरी घटना सिडनी थंडर की पारी के 10वें ओवर में घटी। डेनियल सैम्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। आंद्रे रसेल की तीसरी गेंद पर सैम्स ने शॉट खेला जो कि शॉट एक्ट्रा कवर पर खड़े एरोन फिंच की तरफ गया। यहां फिंच ने कैच पकड़ा, लेकिन वह इसे लेकर वह निश्चित नहीं थे। फिंच के रिएक्शन से भी यह साफ झलक रहा था जिसके बाद ग्राउंड अंपायर ने थर्ड अंपायर से मदद ली। 

Trending


भड़के फैंस: जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तब उसे देखकर ऐसा लगा मानो गेंद बाउंस होकर फिंच के हाथों में गया है। लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने डेनियल सैम्स को आउट करार दे दिया। यही वज़ह है अब सोशल मीडिया पर फैंस भड़क चुके हैं। फैंस घटना पर रिएक्ट करते हुए थर्ड अंपायर को पूरी तरह गलत बता रहे हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: बता दें कि इस मैच में डेनियल सेम्स 2 गेदों पर महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए हालांकि सिडनी थंडर ने राइली रूसो की 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक रेनेगेड्स की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन है। फिेच और निक मेडिसन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। यहां से मैच जीतने के लिए रेनेगेड्स को 89 रन बनाने हैं।

Advertisement

Advertisement