Advertisement

'मॉर्डन प्रॉब्लम मॉर्डन सलूशन', रूट की हरकत पर फैंस ने की मीम्स की बरसात; देखें रिएक्शन

पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट के बीच जो रूट जैक लीच के सिर पर बॉल को घिसते हुए चमकाने की कोशिश करते कैमरे में कैद हुए।

Advertisement
Cricket Image for 'मॉर्डन प्रॉब्लम मॉर्डन सलूशन', रूट की हरकत पर फैंस ने की मीम्स की बरसात; देखें रि
Cricket Image for 'मॉर्डन प्रॉब्लम मॉर्डन सलूशन', रूट की हरकत पर फैंस ने की मीम्स की बरसात; देखें रि (Joe Root and Jack Leach)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 03, 2022 • 02:14 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, रावलपिंडी की बैटिंग पिच पर गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल मदद नहीं थी। वहीं दूसरी तरफ आईसीसी के नियमों के अनुसार गेंदबाज़ बॉल चमकाने के लिए अपने स्लाइवा का इस्तेमाल भी नहीं कर सकता, ऐसे में इंग्लिश बैटर जो रूट ने एक नई तरकीब सोच निकाली। रूट ने अपने साथी खिलाड़ी जैक लीच के सिर पर गेंद घिसकर उसे चमकाया और यह घटना कैमरे में कैद हो गई। अब फैंस जमकर इस पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 03, 2022 • 02:14 PM

एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस घटना पर रिएक्ट किया और लिखा, 'ये तो बॉल टेम्परिंग हैं।', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मॉर्डन प्रॉब्लम को मॉर्डन सलूशन की जरूरत होती है।' एक यूजर ने तो कमेंट में मस्ती करते हुए यह तक लिख दिया कि रूट भाई ज्यादा घिस-घिसकर आग मत लगा देना।

Trending

पिच को लेकर घिरा पीसीबी: रावलपिंडी के मैदान पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इंग्लिश टीम के चार खिलाड़ियों ने शतक ठोके जिसमें से सबसे ज्यादा तक हैरी ब्रूक्स (153) के  बैट से निकले। इस दौरान उन्होंने 131.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 19 चौके 5 छक्के जड़े। यही वज़ह है टेस्ट में डेथ पिच बनाकर पीसीबी घेरे में आ चुका है। फैंस पिच से खासे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा का घेरा है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: जहां इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 657 रन बनाए, वहीं इसके बाद जवाब में खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने तीसरे दिन के पहले सत्र के गेम तक 3 विकेट गंवाकर 354 रन बना लिए हैं। मैदान पर बाबर आजम (69) और सऊद शकील (15) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। बता दें कि अब्दुल्ला शफीक (114) और इमाम उल हक (121) ने भी शतकीय पारी खेली है। यानी अब तक कुल मैच में 6 शतक लग चुके हैं।

Advertisement

Advertisement