'इंडियन टीम का था इसलिए जाने दिया, इंग्लैंड का होता तो पवेलियन में होता'
रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन को मांकडिंग की वॉर्निंग दी थी जिस पर अब सोशल मीडिया पर जोस बटलर के रिएक्शन पर फैंस मजे ले रहे हैं।
IPL 2023 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को मांकडिंग की वॉर्निंग देते नज़र आए। इस दौरान धवन ने तुरंत अपने कदम पीछे लिए और वह उल्टे पैर नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे। यहां कैमरामैन ने इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को भी कैमरे में कैद किया जो कि बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। अब फैंस सोशल मीडिया पर इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं।
एक यूजर ने यह वीडियो देखकर लिखा, 'अपनी इंडियन टीम का था इसलिए जाने दिया, इंग्लिश होता तो अभी पवेलियन में होता।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'संभलकर शिखर पाजी' एक यूजर ने बटलर का नाम लिखकर हंसने वाले इमोजी शेयर किये। आपको बता दें कि फैंस ऐसा रिएक्शन इसलिए दे रहें हैं क्योंकि आईपीएल के दौरान अश्विन जोस बटलर को मांकडिंग आउट कर चुके हैं यही वजह है अब फैंस बटलर के रिएक्शन पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
Ash warning Gabbar and Jos going "I've seen this movie before" in his head - it's all happening at Barsapara
— JioCinema (@JioCinema) April 5, 2023
Stream #RRvPBKS LIVE & FREE NOW with #IPLonJioCinema - across all telecom operators#TATAIPL #IPL2023 | @ashwinravi99 @josbuttler pic.twitter.com/M5dChwgARd
गौरतलब है कि इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने यह मैच सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 रनों से हराकर जीता। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाएं। उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 60 रन ठोके थे।
Apni Indian team ka tha iss liye jaane diya, english hota toh abhi Pavillion me hota.
— Varun Ganjoo (@Ganjoo_Varun) April 5, 2023
Sigma Anna
— dadchad (@dadchad7) April 6, 2023
Cameraman showing Buttler
— Mahanand Yadav (@mahanyaduvanshi) April 5, 2023
Ashwinkand
— Pramod Dubey (@PramodD89258035) April 5, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बात करें अगर रविचंद्रन अश्विन तो उन्होंने इस मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट झटका था, वहीं जोस बटलर 11 गेंदों पर महज 19 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स ने भले ही यह मैच गंवाया हो, लेकिन उनके लिए इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि मुकाबले के दौरान जोस बटलर चोटिल हो गए। उनकी छोटी उंगली पर चोट लगी है जिस वजह से वह RR का आगामी मुकाबला मिस कर सकते हैं।