Advertisement
Advertisement
Advertisement

उमेश के शानदार थ्रो पर गच्चा खा कर तमीम इक़बाल हुए रन आउट: VIDEO

11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार

Advertisement
उमेश के
उमेश के ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2017 • 09:33 PM

11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश का संघर्ष जारी रखा है। युसूफ पठान ने ऐसा कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2017 • 09:33 PM

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। लेकिन भले ही भारत की गेंदबाजी कोई खास नहीं रही लेकिन कुछ मौको पर भारत के फील्डरों ने कमाल क  फील्डिंग कर क्रिकेट जगत को चौका दिया। OMG: दोहरा शतक जमाने वाले कोहली के बल्ले पर दिखा ऐसा निशान जिसे देखकर "भगवान" सचिन हुए भावुक

Trending

ऐसा ही एक रन आउट भारत के फील्डरों ने किया जब तमीम इक़बाल को उमेश यादव ने अपनी रॉकेट थ्रो के सहारे तमीम इक़बाल को पवेलियन की राह दिखाई।

हुआ ये कि बांग्लादेश पारी के 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोमिनूल हक ने शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़ पड़े। हालांकि पहला रन मोमिनूल हक ने आसानी से ले लिया लेकिन दूसरे रन लेने के क्रम में मोमिनूल हक और तमीम इक़बाल के बीच गलतफहमी हो गई। एबी डिविलियर्स सहित कई दिग्गज खिलाड़ी होगें आईपीएल 2017 से बाहर

इसी गलतफहमी का फायदा उठाकर उमेश यादव ने बाउंड्री पर से इतना बेहतरीन थ्रो फेंका जो सीधे भुवनेश्वर कुमार के पास गई । भुवनेश्वर ने बिना कोई गलती करते हुए गेंद को कैच किया और  स्टंप पर लगा दिया। इस तरह से तमीम इक़बाल उमेश यादव के सीधे थ्रो पर गच्चा खाकर रन आउट हो गए।

देखिए जब उमेश के रॉकेट थ्रो पर गच्चा खाकर तमीम इक़बाल हुए रन आउट

Advertisement

TAGS
Advertisement