WATCH: बिग बैश लीग में घटी अनोखी घटना, अंपायर अचानक से करने लगे 'मूनवॉक ' Images (twitter)
13 जनवरी। बीग बैश लीग 2019-20 के 33वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 63 रनों से हरा दिया। इस मैच के दौरान फील्डर अंपायर शॉन क्रेग के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके फैन्स का दिल जीत लिया।
हुआ ये कि मैच के दौरान जब मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी में अंपायर शॉन क्रेग स्टंप पर बेल्स लगा रहे थे। बेल्स लगाने के बाद अंपायर शॉन क्रेग जब अपने स्थान पर जाने लगे तभी वो फिसल कर गिर गए।
शॉन क्रेग को फिसल कर गिरता देख कमेंटेटर काफी मौज लेते हुए नजर आए और ठहाका लगाकर हंसने लगे। वहीं अंपायर शॉन क्रेग भी खुद के गिरने पर मुस्कुराने लगे। इस मैच की यह घटना काफी चर्चित रही। आपको बता दें कि कमेंटेटर अंपायर का मजाक बनाते हुए कह रहे थे कि लगता है अंपायर शॉन क्रेग मूनवॉक करने की कोशिश कर रहे थे।