Advertisement

Usman Khawaja Catch: ख्वाजा ने तोड़ा अय्यर का दिल, चौका किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO

Usman Khawaja Catch: उस्मान ख्वाजा ने श्रेयस अय्यर का बेहतरीन कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Usman Khawaja Catch: ख्वाजा ने तोड़ा अय्यर का दिल, चौका किया कैच में तब्दील; देखें
Cricket Image for Usman Khawaja Catch: ख्वाजा ने तोड़ा अय्यर का दिल, चौका किया कैच में तब्दील; देखें (Usman Khawaja)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 02, 2023 • 04:46 PM

Usman Khawaja Catch: मॉडन डे क्रिकेट में फील्डिंग का लेवल काफी ज्यादा ऊपर उठ चुका है। इसका नमूना भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में भी देखने को मिला। दरअसल, इंदौर टेस्ट में भारतीय पारी की दूसरी इनिंग में श्रेयस अय्यर को गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने आउट किया। अय्यर कैच आउट हुए थे और उनका यह कैच उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा था। उस्मान ख्वाजा का यह कैच इतना अद्भूत था कि अब इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 02, 2023 • 04:46 PM

उस्मान ख्वाजा का यह कैच भारतीय इनिंग के 38वें ओवर में देखने को मिला। मिचेल स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे, वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अटैकिंग क्रिकेट खेलने का मन बना लिया था। अय्यर 3 चौके और 2 छक्के जड़ चुके थे और उनका निजी स्कोर 26 रन पर पहुंच गया था। मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी अय्यर ने गेंद को अच्छा टाइम किया था, लेकिन यहां उस्मान ख्वाजा ने किसी चीते की तरफ अपनी बाई ओर कूद मारकर गेंद को लपक लिया।

Trending

जब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह कैच पकड़ा तक एक समय ऐसा था जब वह हवा में थे। आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर का रिएक्शन देखने लायक था, अय्यर पूरी तरह हैरान थे। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी। श्रेयस का यह विकेट मेहमानों के लिए काफी बड़ा था, क्योंकि अय्यर बड़े शॉट्स लगाकर गेम चेंज कर रहे थे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी से भी सुर्खियां लूटी है। इंदौर टेस्ट की पहली इनिंग में ख्वाजा ने 147 गेंदों पर 60 रन जड़े थे। अब तक वह 5 पारियों में कुल 153 रन ठोके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मैच की बात करें तो भारतीय टीम इंदौर टेस्ट में मुश्किलों में नज़र आ रही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी इनिंग में 9 विकेट खोलकर 156 रन ही बना सकी है।

Advertisement

Advertisement