ACC अंडर19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार, 30 जुलाई को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इस 13 वर्षीय बल्लेबाज़ से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने इस महामुकाबले में सभी को पूरी तरह निराश किया और 9 गेंदों का सामना करके सिर्फ एक रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच देकर अपना विकेट खो बैठे।
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बीते समय में काफी चर्चाओं में रहे हैं जिसके दो बड़े कारण हैं। पहला तो ये कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो महज़ 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये पाने वाले खिलाड़ी बने। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ जिसके बाद आखिर में RR ने ये जीतते हुए सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया।
ये तो हुई अच्छी बात, लेकिन जिस दूसरी वज़ह से वैभव चर्चाओं में हैं उसके पीछे एक कॉन्ट्रोवर्सी है। दरअसल, जब से वो मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिके हैं तब से ही उनकी उम्र को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर वैभव के पुराने वीडियो साझा करके ये कहा जा रहा है कि वैभव अपनी उम्र कम बता रहे हैं। हालांकि इस पर क्रिकेटर के पिता ने साफ चैलेंज लिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बीसीसीआई चाहेगी तो वो अपने बेटे एज टेस्ट तक करा देंगे।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) November 30, 2024