Advertisement

1 रन ही बना पाए 1.10 करोड़ में बिके Vaibhav Suryavanshi! क्या Rajasthan Royals ने खरीदकर गलती तो नहीं कर दी?

वैभव सूयवंशी आईपीएल मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में बिके थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने बिडिंग वॉर करके अपनी टीम में जोड़ा था।

Advertisement
1 रन ही बना पाए 1.10 करोड़ में बिके Vaibhav Suryavanshi! क्या Rajasthan Royals ने खरीदकर गलती तो नही
1 रन ही बना पाए 1.10 करोड़ में बिके Vaibhav Suryavanshi! क्या Rajasthan Royals ने खरीदकर गलती तो नही (Vaibhav Suryavanshi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 30, 2024 • 04:30 PM

ACC अंडर19 एशिया कप 2024 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार, 30 जुलाई को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इस 13 वर्षीय बल्लेबाज़ से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने इस महामुकाबले में सभी को पूरी तरह निराश किया और 9 गेंदों का सामना करके सिर्फ एक रन के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच देकर अपना विकेट खो बैठे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 30, 2024 • 04:30 PM

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बीते समय में काफी चर्चाओं में रहे हैं जिसके दो बड़े कारण हैं। पहला तो ये कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो महज़ 13 साल की उम्र में 1.10 करोड़ रुपये पाने वाले खिलाड़ी बने। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ जिसके बाद आखिर में RR ने ये जीतते हुए सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया।

Trending

ये तो हुई अच्छी बात, लेकिन जिस दूसरी वज़ह से वैभव चर्चाओं में हैं उसके पीछे एक कॉन्ट्रोवर्सी है। दरअसल, जब से वो मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिके हैं तब से ही उनकी उम्र को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर वैभव के पुराने वीडियो साझा करके ये कहा जा रहा है कि वैभव अपनी उम्र कम बता रहे हैं। हालांकि इस पर क्रिकेटर के पिता ने साफ चैलेंज लिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बीसीसीआई चाहेगी तो वो अपने बेटे एज टेस्ट तक करा देंगे।

राजस्थान रॉयल्स ने कर तो नहीं दी गलती?

Also Read: Funding To Save Test Cricket

फिलहाल वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन देखकर राजस्थान रॉयल्स और उनके फैंस चिंतित जरूर होंगे। इस फ्रेंचाइजी ने 13 साल के खिलाड़ी पर बड़ा इन्वेस्टमेंट तो कर दिया है, लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इसका उन्हें रिटर्न मिलता भी है या नहीं। इसके अलावा ये देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि RR आईपीएल के दौरान वैभव को मैदान पर उतरने का मौका देते हैं या नहीं। फिलहाल तो वो सिर्फ यही चाहेंगे कि अंडर19 एशिया कप में वैभव अच्छी बल्लेबाज़ी करके टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा मैच जितवाए और खुद को साबित करें। 

Advertisement

Advertisement