Varun Chakaravarthy Bowled Reeza Handricks VIDEO: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। गौरतलब है कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बदला भी लिया और रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Handricks) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के पांचवें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर अनुभवी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिन्होंने अपने कोटे की पहली ही गेंद पर एक कमाल की गुगली गेंद डालकर रीजा हेंड्रिक्स को फंसाया। वरुण ने ये बॉल स्टंप्स को टारगेट करते हुए डिलीवर की थी जिस पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गलती कर बैठा और फिर उन्होंने बोल्ड होकर अपना विकेट खोया।
जान लें कि मुल्लांपुर में रीजा हेंड्रिक्स 10 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को एक बड़ा छक्का मारा। यहां जसप्रीत तो उनसे बदला नहीं ले पाए, लेकिन आखिर में वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स को घुटने पर लाकर रख दिया। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से हेंड्रिक्स के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।