WI vs Eng 1st Test: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।
पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी थी, जिसके बाद कैरेबियाई टीम के गेंदबाज़ों ने इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। इंग्लैंड की आधी टीम सिर्फ 115 रनों के स्कोर तक ही पवेलियन लौट गई थी, जिसके बीच कैरेबियाई गेंदबाज़ केमार रोच ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी शिकार किया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना मैच के 9वें ओवर की है। मैदान पर जो रूट और डेन लॉरेंस की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। केमार रोच ने अपने ओवर की दूसरी बॉल इंग्लिश कप्तान जो रूट को इन स्विंग डिलीवरी फेंकी, जिसे वो बिल्कुल भी समझ नहीं सके और खड़े-खड़े ही अपना विकेट गंवा दिया। दरअसल, रूट इस बॉल को छोड़ना चाहते थे जिस वज़ह से उन्होंने केमार की बॉल को खेलना भी जरूरी नहीं समझा। जिसके बाद केमार की यह बॉल पिच पर पड़ने के बाद अंदर की तरह आई और सीधा विकेटों पर जाकर लगी जिसके चलते इंग्लिश कप्तान की पारी 13 रनों के निजी स्कोर पर ही सिमट गई और उन्हें निराश पवेलियन लौटना पड़ा।
Kemar Roach Clean Bowled England Captain Joe Root on just 13 runs.#WIvENG pic.twitter.com/bIk92mjA3X
— Over Thinker Lawyer (@Muja_kyu_Nikala) March 8, 2022