आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में विजय शंकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262.50 की स्ट्राइक रेट से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। 3D प्लेयर विजय शंकर ने महज 24 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के ठोककर 63 रन बना डाले। इसी बीच उन्होंने विपक्षी टीम के स्टार गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को टारगेट किया। अपनी टीम के आखिरी ओवर में शंकर का बल्ला गरजा और उन्होंने शार्दुल को एक के बाद एक तीन छक्के जड़ दिये।
विजय शंकर और शार्दुल ठाकुर के बीच यह मिनी बैटल गुजरात टाइटंस के 20 ओवर में देखने को मिली। शार्दुल अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। विजय शंकर 19 गेंदों पर 45 रन बना चुके थे और पूरी लय में बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने इसका फायदा उठाया और शार्दुल के ओवर की तीसरी, चौथी, और पांचवीं गेंद पर एक के बाद एक बेहतरीन छक्के लगाकर ओवर से पूरे 20 रन लूट लिये।
इस मैच में जहां एक तरफ शंकर ने 24 गेंदों 63 रन ठोके वहीं शार्दुल ठाकुर ने महज 3 ओवर गेंदबाज़ी करके 40 रन खर्च कर दिये। सिर्फ शार्दुल ही नहीं बल्कि लॉकी फर्ग्यूसन भी काफी महंगे साबित हुए। इस कीवी गेंदबाज़ ने अपने कोटे के 4 ओवर में 40 रन लुटाए। विजय शंकर ने शार्दुल से पहले फर्ग्यूसन के खिलाफ भी इनिंग के 19वें ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 25 रन बटोरे थे।
Vijay Shankar smashed 41* runs in the last 11 balls in 19th & 20th over. pic.twitter.com/Eg6vvodnSK
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2023