IPL 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आक्रमक अंदाज में 147.06 की स्ट्राइक रेट से रन ठोककर अर्धशतक जड़ा। विराट ने महज 34 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 50 रनों की पारी खेली। क्रिकेट फैंस को विराट के बैट से अक्सर ही अर्धशतक दिखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार विराट पचास रन बनाने के बाद काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते नज़र आए। विराट के हाव-भाव ऐसे थे मानो जैसे वह यहां तेजी से रन बनाकर किसी को अपने बल्ले से जवाब दे रहे हैं।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, विराट को हाल ही में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे साइमन डूल ने ट्रोल किया था। डूल का मानना था कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट अपनी निजी उपलब्धी के लिए खेल रहे थे। उन्होंने कहा था, 'कोहली अपनी 'निजी उपलब्धियों' को लेकर चिंतित थे, उन्होंने 8 रन बनाने के लिए 10 गेंद खेली। कोहली ने ट्रेन की तरह की शुरुआत की, फिर 42 से 50 रन तक 10 गेंदें लीं।'
Virat Kohli in IPL 2023
— Aarav (@sigma__male_) April 15, 2023
Matches - 4
Runs - 214
Average - 71.33
Strike rate - 148
Second highest run scorer for Orange Cap. Onto the next one #RCBvDCpic.twitter.com/7g1GbtXJvq
विराट ने RCB vs DC मैच से पहले एक इंटरव्यू में स्ट्राइक रेट को लेकर अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए भी रिएक्ट किया था। कोहली का मानना है कि जिन्होंने अपने करियर में एंकर रोल नहीं निभाया, वह इसे दूसरी तरह से देखते हैं। जब पावरप्ले खत्म हो जाता है और आपकी टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया होता तब विपक्षी टीम अपने सबसे अच्छे गेंदबाज़ को लेकर आती है। ऐसे में बल्लेबाज़ों को यह सोचना पड़ता है कि उनके गेंदबाज़ के खिलाफ पहले दो ओवर में क्या करना है।'