VIDEO: वायरल हुआ विराट कोहली और गौतम गंभीर का अनदेखा वीडियो, पल भर में चेहरे से गायब हो गई थी मुस्कान
IND vs SL 1st ODI मैच इंडियन टीम बेहद आसानी से जीत सकती थी, लेकिन आखिर में मैच ऐसा पलटा कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के चेहरेे का रंग भी उड़ गया।
Virat Kohli and Gautam Gambhir Video: इंडियन टीम श्रीलंका के टूर पर है जहां वो टी20 सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL ODI) खेल रहे हैं। बीते शुक्रवार, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला गया था जो कि टाई पर खत्म हुआ। इसी बीच इंडियन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेहरे का रंग भी बदलता हुआ देखा गया जिसका वीडियो अब दुनिया के सामने आया है।
दरअसल, ये पूरी घटना इंडियन इनिंग के 48वें ओवर में घटी। शिवम दुबे ने चरिथ असलंका की बॉल पर चौका मारकर इंडिया को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था। यहां से इंडिया को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ एक रन बनाने की जरूरत थी और उनके पास अभी भी दो विकेट बचे थे। वो ऐसा समय था जब लग रहा था मानो इंडिया से ये जीत चुका है, यही वजह है विराट कोहली और गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में साथ बैठे काफी खुश नज़र आए। लेकिन तभी श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने करिश्मा किया।
Trending
One minute Happiness!
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 2, 2024
Bado Badi Bado Badi for Virat Kohli and Gautam Gambhir. #INDvsSL #SLvsIND #SLvIND pic.twitter.com/OLZR9kbL6s
असलंका ने 48वें ओवर की चौथी बॉल शिवम दुबे के पैड पर मारी जिसके दौरान दुबे और सिराज रन लेने के लिए दौड़ पड़े और इंडियन ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर उठ गई। विराट कोहली और गौतम गंभीर को भी लगा था वो मैच जीत चुके हैं, लेकिन तभी अंपायर ने दुबे को LBW आउट दे दिया। इसके बाद अर्शदीप सिंह मैदान पर बैटिंग करने आए और वो भी असलंका की बॉल पर LBW आउट हो गए। शिवम दुबे के आउट होने के बाद ही विराट और गंभीर के चेहरे का रंग बदल चुका था और फिर अर्शदीप के आउट होने के बाद ये मैच टाई हो गया जिसके बाद तो विराट और गौतम गंभीर के लिए जज्बात ही बदल गए। यही वजह है ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद मेजबान टीम ने पथुम निसांका (56) और डुनिथ वेल्लालागे (67) की पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत के सामने 50 ओवर में 231 रन बनाने का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने महज़ 47 बॉल पर 58 रन बनाए। हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद खेल आगे बढ़ने पर टीम इंडिया बिखरती चली गई और 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह ये मैच टाई पर खत्म हुआ।