Virat Kohli And Harpreet Brar Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार, 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 54 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 73 रनों की पारी खेली। विराट मैदान पर एक छोर संभालकर RCB के लिए लगातार रन बना रहे थे जिसके बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब वो पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार से थोड़े नाराज नज़र आए और फिर उनसे कुछ कहते कैमरे में कैद हुए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें विराट PBKS के बॉलर हरप्रीत बरार से पंजाबी में बातचीत करते दिखे हैं। वो बरार से पंजाबी में बात करते हुए कहते हैं, 'मुझे 20 साल हो गए। मैं तुम्हारे कोच को भी जानता हूं।' इसके जवाब में हरप्रीत बरार विराट कोहली को जवाब देते हुए बोलते हैं, 'नहीं, नहीं पाजी! मैं बस नॉर्मली पूछा आपसे।' गौरतलब है कि ये पूरी बातचीत मस्ती मजाक में हुई जिसे सोशल मीडिया पर फैंस काफी इन्जॉय कर रहे हैं। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।
Typical VK!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
How good was he in the #IPLRevengeWeek against Punjab today? #IPLonJioStar #MIvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/GKbUg374lI
RCB ने जीता मैच, PBKS को उनके घर पर हराया