IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोहली अग्रेसिव खिलाड़ी हैं और यह मैदान पर कई बार देखने को मिला है। भारत बांग्लादेश टेस्ट (IND vs BAN) सीरीज के दूसरे मैच में भी एक घटना घटी जब विराट थोड़े गुस्से में थोड़े नाराज नज़र आए। विराट की नाराजगी का कारण थे विपक्षी बल्लेबाज़ शांतो (Najmul Hossain Shanto)।
जी, हां अक्सर शांत नज़र आने वाले नाजमुल हुसैन शांतो ने विराट कोहली को गुस्सा दिला दिया। दरअसल, यह घटना दूसरे दिन के खेल के दौरान घटी। दिन के आखिरी ओवर बचे थे और मेजबान विकेट गंवाना नहीं चाहते थे। ऐसे में नाजमुल हुसैन शांतो ने समय खराब करने का प्रयास किया। शांतो अपने जूते के फीते बांधते नज़र आए, जिसके बाद विराट कोहली नाराज हो गए। यहां विराट ने अपना गुस्सा दिखाया और बांग्लादेशी खिलाड़ी को शर्ट भी उतार ले इशारा करते कैमरे में कैद हुए।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) December 23, 2022
बता दें कि यह पहली घटना नहीं थी जब नाजमुल हुसैन शांतो ने समय बर्बाद करने की कोशिश की। इससे पहले उन्होंने एक बार अपना बैट बदलने की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद उन्होंने कई बल्ले देखे और अंत में अपने उसी बल्ला का चुनाव किया जिससे वह बैटिंग कर रहे थे। यही कारण है अंत में विराट का गुस्सा नज़र आया।