इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे है। इस बडे़ टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए विराट ने जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले विराट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह नेट्स प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि विराट अपनी प्रैक्टिस को इतना सीरियस ले रहे हैं कि समय पूरा होने के बाद भी वह बल्ला छोड़ने को तैयार नहीं हुए। इस वीडियो पर फैंस की तरफ से मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है।
इस वायरल वीडियो में स्टाफ मैन विराट से कहते हैं कि 'विराट आपका समय खत्म हो चुका है' लेकिन इसके बाद भी कोहली बल्लेबाज़ी करना बंद नहीं करते। विराट ने समय पूरा होने के बाद स्टाफ मैन को जवाब देते हुए कहा, 'जब हुड्डा आएगा तब मैं चला जाऊंगा।' विराट के वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके डेडिकेशन लेवल की खूब तारीफ की जा रही है। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कोहली को ट्रोल किया है।
यूजर्स ने किया रिएक्शन: विराट कोहली का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करते नज़र आए। एक यूजर ने विराट का वीडियो देखकर लिखा, 'ये नेट्स पर भी शॉट नहीं मार पा रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विराट प्रैक्टिस ज्यादा करता हैं, प्रदर्शन कम करता है।' हालांकि ज्यादातर फैंस ने स्टार बल्लेबाज़ की तारीफ करते दिखे हैं।
Staff - Virat your time is up
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 15, 2022
Virat - Hooda aajayega me chala jaunga.@imVkohli pic.twitter.com/zOkhYApfuz
Isse to nets m bhi shot nhi lag rhe
— (@Tedbf2027) October 15, 2022
Virat practice more and perform less in live matches
— sumanth (@sumanth4u053) October 15, 2022
इसको कहते हार्ड वर्क
— kalyan Dewasi (@kalyanDewasi15) October 15, 2022