Advertisement

'प्रैक्टिस ज्यादा करता है, प्रदर्शन कम' विराट को प्रैक्टिस करता देख यूजर्स ने किया ट्रोल; देखें VIDEO

Virat Kohli: विराट कोहली का एक बैटिंग प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for प्रैक्टिस के दौरान भी बैट छोड़ने को तैयार नहीं हुए विराट, स्टाफ मेंबर से बोले- 'हु
Cricket Image for प्रैक्टिस के दौरान भी बैट छोड़ने को तैयार नहीं हुए विराट, स्टाफ मेंबर से बोले- 'हु (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 15, 2022 • 04:04 PM

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे है। इस बडे़ टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होने वाला है जिसके लिए विराट ने जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले विराट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह नेट्स प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि विराट अपनी प्रैक्टिस को इतना सीरियस ले रहे हैं कि समय पूरा होने के बाद भी वह बल्ला छोड़ने को तैयार नहीं हुए। इस वीडियो पर फैंस की तरफ से मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 15, 2022 • 04:04 PM

इस वायरल वीडियो में स्टाफ मैन विराट से कहते हैं कि 'विराट आपका समय खत्म हो चुका है' लेकिन इसके बाद भी कोहली बल्लेबाज़ी करना बंद नहीं करते। विराट ने समय पूरा होने के बाद स्टाफ मैन को जवाब देते हुए कहा, 'जब हुड्डा आएगा तब मैं चला जाऊंगा।' विराट के वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके डेडिकेशन लेवल की खूब तारीफ की जा रही है। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कोहली को ट्रोल किया है।

Trending

यूजर्स ने किया रिएक्शन: विराट कोहली का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी तारीफ की है, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करते नज़र आए। एक यूजर ने विराट का वीडियो देखकर लिखा, 'ये नेट्स पर भी शॉट नहीं मार पा रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विराट प्रैक्टिस ज्यादा करता हैं, प्रदर्शन कम करता है।' हालांकि ज्यादातर फैंस ने स्टार बल्लेबाज़ की तारीफ करते दिखे हैं।

फॉर्म में लौट चुके हैं विराट: बता दें कि स्टार बल्लेबाज़ विराट लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर परेशान थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने अपनी वापस फॉर्म प्राप्त कर ली है। हाल ही में विराट ने एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में विराट के बैट से 5 मुकाबलों में 92 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 276 रन निकले थे।

टी-20 फॉर्मेट में 50 की औसत से बनाते हैं रन: विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में अपने नाम का डंका बजाया है। इस स्टार खिलाड़ी ने फटाफट क्रिकेट में भी 50.84 की औसत से रन जड़े हैं। विराट के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 3712 रन बनाए हैं। आईपीएल में कोहली के बैट से 5 शतक जड़े हैं।

Advertisement

Advertisement