Virat Kohli Blunder: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं। यह खिलाड़ी 556 दिनों के बाद एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहा है, लेकिन इसी बीच उनसे एक ब्लंडर हुआ। जी हां, लंबे समय के बाद कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे विराट ने गलती से मिस्टेक कर दी है।
दरअसल, इस मुकाबले के दौरान जब विराट कोहली टॉस के लिए मैदान पर आए तब पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अब मेहमान टीम आरसीबी को बल्लेबाज़ी करनी थी, लेकिन जब विराट से फाफ डु प्लेसिस के बारे में पूछा गया तब उन्होंने फाफ की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा कि वह ठीक नहीं हैं, वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करेंगे।
Before the tournament people talked about how Impact player will bring in a tactical aspect to the game
— AA (@Ayushxa) April 20, 2023
Now pic.twitter.com/pqcodoiaZi
जी हां, यहां पर विराट कोहली से गलती हुई। दरअसल, विराट को यह कहना चाहिए था कि फाफ इंजर्ड हैं और वह सिर्फ बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरी इनिंग में वैशाख विजय कुमार उनकी जगह लेंगे। लेकिन यहां कोहली ने फाफ को ही इम्पैक्ट प्लेयर बता दिया। यही वजह है अब विराट कोहली के इस ब्लंडर पर फैंस मजे ले रहे हैं।