Virat Kohli Dance Video: विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, बेंगलुरु में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विराट वायरल मीम सॉन्ग 'मोये मोये' पर डांस करते नजर आए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बीच मैदान पर खड़े हैं। इसी बीच ग्राउंड पर मोये मोये गाना बजाया जाता है और विराट खुद को रोक नहीं पाते। वो साथियों के बीच खड़े होकर मीम सॉन्ग का डांस स्टेप करते हैं जिसका वीडियो अब फैंस को खूब रास आ रहा है।
Virat Kohli dance Moye moyepic.twitter.com/0Pu0gtgyXs
— ҠAZ (@Kaz_Toxic) January 17, 2024
सुपरमैन बनकर रोका था छक्का