इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच RCB के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर रनों का अंबार लगता है और विराट कोहली को यहां बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। जी हां, RCB vs RR मैच में आरसीबी का हीरो ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुआ है और उनका विकेट चटकाने वाले रफ्तार के सौदागर का नाम है ट्रेंट बोल्ट।
बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के सामने विराट कोहली घुटनों पर नज़र आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इनिंग के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ट ने आरसीबी को 440 वोल्ट का झटका दिया। यह गेंद उन्होंने स्टंप के सामने डिलीवर किया था विराट गेंद को टहलाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद पर अपना बल्ला ही नहीं लगा सके। विराट स्टंप के सामने पाए गए जिसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया।
इतना ही बोल्ट यहीं पर नहीं रुके इस कीवी गेंदबाज़ ने अपने कोटे के अगले ही ओवर में आरसीबी के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शाहबाज अहमद को भी आउट किया। विराट कोहली शून्य और शाहबाज अहमद 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि यह गेंदबाज़ अक्सर ही शुरुआती ओवर में अपनी टीम को बड़े विकेट दिलाकर सफलता दिलवाता है।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) April 23, 2023