Advertisement

RCB का हीरो ट्रेंट बोल्ट के सामने ज़ीरो, विराट कोहली गोल्डन डक पर हुए आउट; देखें VIDEO

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट करके गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाय।

Advertisement
Cricket Image for RCB का हीरो ट्रेंट बोल्ट के सामने ज़ीरो, विराट कोहली गोल्डन डक पर हुए आउट; देखें V
Cricket Image for RCB का हीरो ट्रेंट बोल्ट के सामने ज़ीरो, विराट कोहली गोल्डन डक पर हुए आउट; देखें V (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 23, 2023 • 04:05 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच RCB के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर रनों का अंबार लगता है और विराट कोहली को यहां बल्लेबाज़ी करना काफी पसंद है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। जी हां, RCB vs RR मैच में आरसीबी का हीरो ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुआ है और उनका विकेट चटकाने वाले रफ्तार के सौदागर का नाम है ट्रेंट बोल्ट।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 23, 2023 • 04:05 PM

बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के सामने विराट कोहली घुटनों पर नज़र आए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इनिंग के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ट ने आरसीबी को 440 वोल्ट का झटका दिया। यह गेंद उन्होंने स्टंप के सामने डिलीवर किया था विराट गेंद को टहलाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद पर अपना बल्ला ही नहीं लगा सके। विराट स्टंप के सामने पाए गए जिसके बाद अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया।

Trending

इतना ही बोल्ट यहीं पर नहीं रुके इस कीवी गेंदबाज़ ने अपने कोटे के अगले ही ओवर में आरसीबी के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शाहबाज अहमद को भी आउट किया। विराट कोहली शून्य और शाहबाज अहमद 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि यह गेंदबाज़ अक्सर ही शुरुआती ओवर में अपनी टीम को बड़े विकेट दिलाकर सफलता दिलवाता है।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि इस मैच में भी आरसीबी की अगुवाई विराट कोहली कर रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस इंजर्ड हैं जिस वजह से वह सिर्फ एक बल्लेबाज़ के तौर पर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हुए हैं। आरसीबी के पिछले मैच में भी विराट कोहली टीम की अगुवाई करते नज़र आए थे। इस मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। राजस्थान रॉयल्स को विराट का विकेट मिल चुका है ऐसे में मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत हुई है।

Advertisement

Advertisement