विराट कोहली ने आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट के बैट से 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन निकले, हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और आरसीबी 6 विकेट से यह मैच हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस मुकाबले में मिली हार के बाद विराट बेहद दुखी नजर आए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बड़ा दिल दिखाया और अफगानी खिलाड़ी राशिद खान को तोहफा दिया।
जी हां, विराट की टीम हारी लेकिन वह एक बार फिर सभी का दिल जीत ले गए। विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अफगानी के स्टार गेंदबाज़ राशिद खान को एक स्पेशल गिफ्ट यानी अपने ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में राशिद विराट को गले से लगाते भी देखे जा सकते हैं।
Virat Kohli gifted Rashid Khan a signed jersey and hugged him.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2023
A beautiful moment between two of the greats of cricket! pic.twitter.com/degN0bjie3
बता दें कि इस साल विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है। विराट ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्टाइक रेट से कुल 639 रन बनाए हैं। विराट ने इस सीजन 6 अर्धशतक और 2 शतक ठोके हैं। वहीं बात करें अगर राशिद खान की तो यह अफगानी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अब तक गुजरात टाइटंस के लिए 14 मैचों में 24 विकेट झटक चुका है।