विराट कोहली मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसी बीच उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों और विपक्षी खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती करते हुए भी देखा जाता है। एक बार फिर मैदान पर विराट की मस्ती देखने को मिली है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ड्रिंक्स ब्रेक दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राजकोट की गर्मी में खुद को राहत देने की कोशिश कर रहे थे तब विराट मार्नस लाबुशेन से मजे लेते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजकोट वनडे के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खुद को रिलेक्स कर रहे थे तब विराट कोहली मार्नस लाबुशेन के सामने जाकर अजीबोगरीब डांस स्टेप करके मार्नस से मजे लेते नजर आए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
When GOATs take a break #IndiaCricketKaNayaGhar #TeamIndia #IDFCFirstBankODITrophy #ViratKohli pic.twitter.com/yQ8V0jvrj2
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2023
बता दें कि तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), और स्टीव स्मिथ (74) अब तक अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन हो चुका है, और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।