Advertisement

अब मार्नस से मजे लेने लगे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO

राजकोट वनडे में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज गर्मी से परेशान नजर आए वहीं विराट कोहली विपक्षी बल्लेबाजों के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हुए।

Advertisement
अब मार्नस से मजे लेने लगे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO
अब मार्नस से मजे लेने लगे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 27, 2023 • 04:37 PM

विराट कोहली मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं और इसी बीच उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों और विपक्षी खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती करते हुए भी देखा जाता है। एक बार फिर मैदान पर विराट की मस्ती देखने को मिली है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ड्रिंक्स ब्रेक दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राजकोट की गर्मी में खुद को राहत देने की कोशिश कर रहे थे तब विराट मार्नस लाबुशेन से मजे लेते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 27, 2023 • 04:37 PM

राजकोट वनडे के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खुद को रिलेक्स कर रहे थे तब विराट कोहली मार्नस लाबुशेन के सामने जाकर अजीबोगरीब डांस स्टेप करके मार्नस से मजे लेते नजर आए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending

बता दें कि तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर (56), मिचेल मार्श (96), और स्टीव स्मिथ (74) अब तक अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन हो चुका है, और ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड।

ये भी पढ़ें: फिर विकेट फेंक गए डेविड वॉर्नर, कृष्णा की गेंद पर जमीन पर लोट पोट होकर हुए OUT; देखें VIDEO 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Advertisement

Advertisement