आईपीएल के सीज़न 15 में शनिवार (17 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था, जिसे आरसीबी की टीम ने 16 रनों से जीतकर दो अहम अंक प्राप्त कर लिए हैं। इस मैच के दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली अपने बल्ले से टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं कर सके लेकिन फील्डिंग करते हुए उन्होंने ऐसा कैच लपका जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 14 गेंदों पर महज़ 12 रन बनाए, जिसके बाद वह ललित यादव के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान अपने विकेट का बदला विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत का शानदार कैच लपकते हुए लिया।
ये घटना डीसी की पारी के 16वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज की तीसरी बॉल पर पंत बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन शॉट खेलते समय वह अपना बैलेंस खो बैठे, जिसके बाद वह बॉल एक्स्ट्रा कवर की तरफ गई। आरसीबी के लिए उस दिशा में विराट फील्डिंग कर रहे थे, ऐसे में बॉल को आता देख कोहली ने अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया और हवा में कूद मारकर अपने एक हाथ से पंत का शानदार कैच पकड़ा। यही वज़ह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat plucks a mango out of thin air @imVkohli pic.twitter.com/mL4aCk0uwh
— HARDER (@TArak_KOhli) April 16, 2022