Advertisement

आवेश की हरकत को अब तक नहीं भूले हैं VIRAT, RR के बॉलर को देखकर बोले- 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा'

विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज़ आवेश खान से मज़ेदार अंदाज में मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
आवेश की हरकत को अब तक नहीं भूले हैं VIRAT, RR के बॉलर को देखकर बोले- 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा'
आवेश की हरकत को अब तक नहीं भूले हैं VIRAT, RR के बॉलर को देखकर बोले- 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा' (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 06, 2024 • 11:13 AM

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर हुई किसी भी घटना को जल्दी नहीं भूलाते और जब भी कोई विपक्षी खिलाड़ी उनसे टक्कर लेने की कोशिश करता है तो वो जवाब भी जरूर देते हैं। पिछले आईपीएल सीजन जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हुई थी तब आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी टीम की जीत के बाद मैदान पर हेलमेट पटक दिया था। विराट अब तक आवेश के इस सेलिब्रेशन को नहीं भूले हैं। यही वजह है अब विराट ने आवेश से मजे़दार अंदाज में मुलाकात की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 06, 2024 • 11:13 AM

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स अकाउंट से विराट कोहली और आवेश खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली आरआर के गेंदबाज़ से मुलाकात करते नज़र आए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट युजवेंद्र चहल से बात कर रहे थे इसी बीच वो आवेश खान को भी देख लेते हैं।

Trending

विराट कोहली को आवेश को देखकर उनका आरसीबी के खिलाफ किया गया सेलिब्रेशन याद आ जाता है जिस वजह से वो मज़ेदार अंदाज में आवेश को बुलाते हैं और फिर गाना गाते हुए कहते हैं कि 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।' आपको बता दें कि कोहली आवेश से बिल्कुल भी नाराज़ नहीं हैं और उन्होंने आवेश से गले लगकर मुलाकात की। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: RR Vs RCB Dream11 Prediction, IPL 2024: ऐसे चुने Fantasy Team, इन खिलाड़ियों को बनाएं कप्तान और उपकप्तान

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2024 में आज आरआर और आरसीबी की भिड़ंत होने वाली है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 3 मैचों में 3 जीत हासिल करके दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 मैच खेलकर सिर्फ एक ही जीत हासिल कर पाई है जिस वजह से वो आठवें पायदान पर है। ऐसे में आरसीबी के लिए ये मैच अपने नाम करना बेहद जरूरी है।

Advertisement

Advertisement