विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर हुई किसी भी घटना को जल्दी नहीं भूलाते और जब भी कोई विपक्षी खिलाड़ी उनसे टक्कर लेने की कोशिश करता है तो वो जवाब भी जरूर देते हैं। पिछले आईपीएल सीजन जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हुई थी तब आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी टीम की जीत के बाद मैदान पर हेलमेट पटक दिया था। विराट अब तक आवेश के इस सेलिब्रेशन को नहीं भूले हैं। यही वजह है अब विराट ने आवेश से मजे़दार अंदाज में मुलाकात की है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने एक्स अकाउंट से विराट कोहली और आवेश खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली आरआर के गेंदबाज़ से मुलाकात करते नज़र आए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट युजवेंद्र चहल से बात कर रहे थे इसी बीच वो आवेश खान को भी देख लेते हैं।
विराट कोहली को आवेश को देखकर उनका आरसीबी के खिलाफ किया गया सेलिब्रेशन याद आ जाता है जिस वजह से वो मज़ेदार अंदाज में आवेश को बुलाते हैं और फिर गाना गाते हुए कहते हैं कि 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।' आपको बता दें कि कोहली आवेश से बिल्कुल भी नाराज़ नहीं हैं और उन्होंने आवेश से गले लगकर मुलाकात की। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
Jaipur mein! pic.twitter.com/rjMJFeDc4j
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 5, 2024