कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के छठें मुकाबलें में कोलकाता की टीम 128 रनों पर सिमट गई है। आरसीबी के लिए सबसे कामियाब गेंदबाज़ लंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा रहे। हसरंगा ने अपने कोटे के चार ओवरों में 20 रन खर्चते हुए 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच उन्होंने शेल्डन जैक्सन को भी आउट किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
केकेआर के खिलाफ इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद बैंगलोर के बॉलर्स केकेआर के बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर बरसे। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जोड़ी ने केकेआर का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया, लेकिन इसके बाद हसरंगा ने अपनी फिरकी के दम पर सारी सुर्खियां लूट ली। हसरंगा ने कोलकाता के चार बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसी बीच हसरंगा ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ शेल्डन जैक्सन को अपनी गुगली पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जिसका वीडियो अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
ये विकेट केकेआर की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिली। जैक्सन सुनील नरेन के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर हसरंगा ने नए बल्लेबाज़ को क्रीज पर देखने के बाद अपनी स्पेशल गुगली बॉल फेंकी। अपनी पारी की पहली बॉल खेल रहे जैक्सन हसरंगा की गुगली को बिल्कुल भी समझ नहीं सके और बॉल उनके बैट और पैंड्स के बीच से निकलते हुए सीधा विकेट में घूस गई। यहीं कारण है जिस वज़ह से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे लगातार ही लाइक और शेयर कर रहे हैं।
#SheldonJackson #WaninduHasaranga with a superb googly! pic.twitter.com/uetcnImoRM
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 30, 2022