Wanindu Hasaranga Bowled Babar Azam Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मंगलवार, 11 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (PAK vs SL 1st ODI) में 51 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि रावलपिंडी के मैदान पर श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) बाबर आज़म के काल बने जिन्होंने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन भेजा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तानी इनिंग के 24वें ओवर में घटी। श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असंलका ने यहां वानिन्दु हसरंगा को अटैक पर लगाया था जिन्होंने अपने ओवर का दूसरा गेंद डालते हुए बाबर को फंसाया। उन्होंने ऑफ साइड में एक गुगली गेंद डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमी की बाबर कुछ समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे।
गौरतलब है कि बाबर आज़म का बीता समय कुछ खास नहीं रहा है और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका शतक 83 इनिंग पहले, साल 2023 में नेपाल खिलाफ देखने को मिला था। इसके अलावा ODI क्रिकेट में अपनी पिछली छह इनिंग में तो बाबर एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे हैं और इस दौरान उन्होंने 13.83 की औसत और 61.94 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 83 रन जोड़े हैं।