आईपीएल 2022 में कई खिलाड़ियों ने शानदार कैच लपके जिसे देखकर हर कोई बोला यही कैच ऑफ द टूर्नामेंट है। आरसीबी और लखनऊ के बीच पहले एलिमिनेटर में भी शानदार फील्डिंग देखने को मिली। लंकाई ऑलराउंडर हसरंगा ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक हैरतअंगेज कैच लगभग-लगभग पकड़ ही लिया था लेकिन अंतिम मौके पर छह रन बचाने के लिए उन्हें बॉल को खुद से दूर फेंकना पड़ा। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फैल रहा है।
वानिंदु हसरंगा ने लखनऊ के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवरों में 42 रन खर्चे जिस दौरान उनके खाते में महज़ एक ही विकेट आया। हसरंगा के आंकड़ों से साफ है कि यह दिन उनके लिए अच्छा नहीं बिता। लेकिन इस खराब दिन के दौरान भी हसरंगा ने अपनी फील्डिंग से सारी सु्र्खिया लूट ली।
ये घटना लखनऊ की पारी के 10वें ओवर की है। मैदान पर केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। आरसीबी के लिए यह ओवर हर्षल पटेल करने आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने रनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए तीसरी गेंद पर हवाई फायर करते हुए गेंद को बाउंड्री का रास्ता दिखाया लेकिन इस दौरान हसरंगा ने अपनी फुर्ती दिखाई।
— Yashi (@Smash_Jaiswal) May 25, 2022