मैडसेन Rocked विल जैक्स Shocked! 40 साल के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका है बॉल; देखें VIDEO (Wayne Madsen Flying Catch)
'एज इज जस्ट ए नंबर' ये कहावत क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों ने सही साबित की है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके 18वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 40 वर्षीय खिलाड़ी वेन मैडसेन (Wayne Madsen) ने हवा में उड़कर ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि कमेंटेटर्स तक के होश उड़ गए। इस उम्रदराज खिलाड़ी के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मैडसेन ने पकड़ा Flying Catch
ये गज़ब का कैच ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 38 बॉल पर देखने को मिला। विल जैक्स तूफानी अंदाज में बैटिंग करके रन बना रहे थे। वो 4 चौके और 3 छक्के ठोककर 205 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बना चुके थे। ऐसे में मैनचेस्टर के कैप्टन फिल सॉल्ट ने सिकंदर रजा को बॉल सौंपा।