मैडसेन Rocked विल जैक्स Shocked! 40 साल के खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका है बॉल; देखें VIDEO
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 40 वर्षीय खिलाड़ी वेन मैडसेन (Wayne Madsen) ने हवा में उड़कर ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि कमेंटेटर्स तक के होश उड़ गए।
'एज इज जस्ट ए नंबर' ये कहावत क्रिकेट के मैदान पर कई बार खिलाड़ियों ने सही साबित की है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके 18वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 40 वर्षीय खिलाड़ी वेन मैडसेन (Wayne Madsen) ने हवा में उड़कर ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि कमेंटेटर्स तक के होश उड़ गए। इस उम्रदराज खिलाड़ी के शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मैडसेन ने पकड़ा Flying Catch
Trending
ये गज़ब का कैच ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 38 बॉल पर देखने को मिला। विल जैक्स तूफानी अंदाज में बैटिंग करके रन बना रहे थे। वो 4 चौके और 3 छक्के ठोककर 205 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बना चुके थे। ऐसे में मैनचेस्टर के कैप्टन फिल सॉल्ट ने सिकंदर रजा को बॉल सौंपा।
यहां उन्होंने एक तेज लेंथ बॉल फेंका जिस पर विल जैक्स गलती कर बैठे। उन्होंने बॉल को पंच करके ऑफ साइड में खेल दिया था। यहां पर ही 40 साल के खिलाड़ी का कमाल देखने को मिला। मैडसेन ने शॉर्ट कवर की तरफ हवा में छलांग लगाकर बाईं और कूदते हुए ये कैच लपका। जब उन्होंने बॉल पकड़ा तब वो पूरी तरह हवा में थे और उन्हें देखने पर ऐसा लग रहा था मानों वो हवा में उड़ रहे हैं। यही वजह है ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
Spoiled by EPIC catches today @waynemadders77 plucks this out of thin air #TheHundred |#RoadToTheEliminator pic.twitter.com/x68p4LXNSP
— The Hundred (@thehundred) August 6, 2024
गौरतलब है कि इस रोमांचक मैच में ओवल ने मैनचेस्टर को 3 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओवल की टीम ने सैम कुरेन 38 गेंदों में 68 रन औऱ विल जैक्स 20 गेंदों में 41 रन की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट गवाकर 164 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में मैनचेस्टर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन तक ही पहुंच सकी। सॉल्ट के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हर्स्ट ने 29 गेंदों में 50 रन और पॉल वॉल्टर ने 14 गेंदों 28 रन बनाए।