Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL: एगर का 'कमाल कैच' देख बौखलाए हेल्स, गुस्से में लाल हुआ अंग्रेज का चेहरा; देखें VIDEO

BBL: वेस एगर ने बिग बैश लीग में एलेक्स हेल्स का कमाल का कैच पकड़ा। इस घटना के बाद हेल्स बेहद गुस्से में दिखे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 20, 2022 • 16:40 PM
Cricket Image for BBL: एगर का कैच देख बौखलाए हेल्स, गुस्से में लाल हुआ अंग्रेज का चेहरा; देखें VIDEO
Cricket Image for BBL: एगर का कैच देख बौखलाए हेल्स, गुस्से में लाल हुआ अंग्रेज का चेहरा; देखें VIDEO (Wes Agar Catch)
Advertisement

Wes Agar Catch: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) का नवां मुकाबला मंगलवार (20 दिसंबर) को सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में थंडर के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने 136 की स्ट्राइक रेट से 68 रन जड़े। हेल्स शानदार लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन इसके बाद वेस एगर ने उनका एक कमाल का कैच पकड़कर काम तमाम कर दिया। यह कैच देखकर हेल्स बौखला गए। मानो हेल्स को यकीन ही नहीं हो रहा था। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आसानी से पकड़ा मुश्किल कैच: यह घटना सिडनी की बल्लेबाज़ी के 16वें ओवर में घटी। इंग्लिश बैटर 49 गेंदों पर 68 रन ठोक चुका था। यह ओवर कॉलिन डी ग्रेंडहॉम कर रहे थे। छठी गेंद को हेल्स ने बैकवर्ड पॉइंट पर खेला। यह गेंद तेजी से जा रही थी, लेकिन इसी बीच वेस एगर ने अपना जलवा दिखाया। एगर ने महज़ एक हाथ से यह कैच पकड़ लिया। इसे देखकर उनके साथी पीटर सिडल तक हैरान रह गए। वहीं एलेक्स हेल्स काफी गुस्साए नज़र आए। पवेलियन लौटते समय भी वह कुछ ना कुछ बोलते हुए कैमरे में कैद हुए।

Trending


बता दें कि इस मैच में हेल्स के बैट से 50 गेंदों पर 68 रन निकले थे। हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 6 चौके भी जड़े। हेल्स के बैट से निकला एक छक्का बेहद दूर जाकर गिरा जिसे देखकर सभी फैंस खूब रोमांचित हुए। इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हेल्स ने खूब रन बनाए थे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: बता दें कि सिडनी थंडर के लिए एलेक्स हेल्स (68) के अलावा ओलिवर डेविस ने 42 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर थंडर ने 20 ओवर में कुल 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक एडिलेड ने 3 विके गंवाकर 117 रन बना लिए हैं। यहां से उन्हें मैच जीतने के लिए 28 गेंदों पर 34 रन बनाने हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement