Wriddhiman Saha Funny Video: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके 81 रनों की शानदार पारी खेली। साहा मैदान पर अलग रंग में नज़र आए और उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 10 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी, लेकिन इसके बाद एक ऐसी घटना घटी जब मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी साहा पर हंसते कैमरे में कैद हुए। इस दौरान हार्दिक पांड्या भी खुद को नहीं रोक सके और लोटपोट होकर हंसते नज़र आए।
दरअसल, यह घटना पहली इनिंग खत्म होने के बाद घटी। लखनऊ सुपर जायंट्स की सालमी जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी थी, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी मैदान पर आ गए थे, लेकिन यहां ऋद्धिमान साहा मिसिंग थे। अंपायर ने हार्दिक से बात करके साहा को बुलाने को कहा जिसके बाद वह जल्दी-जल्दी में ग्राउंड पर आए। इस दौरान वह उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर आ गए जिसके बाद उन्हें देखकर हार्दिक पांड्या और बाकी सभी खिलाड़ी खुद को हंसने से रोक नहीं सके। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस मैच में साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन बनाएं जिसके दौरान उनके बैट से 10 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। यानी 14 गेंदों पर साहा ने चौके-छक्कों से ही 64 रन ठोक डाले। GT ने पावरप्ले के दौरान ही गिल और साहा की बल्लेबाज़ी के दम पर 78 रन जोड़ लिए थे। इसी दौरान साहा के बैट से महज 20 गेंदों पर अर्धशतक निकला था।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 7, 2023