GT vs LSG: ये क्या कर दिया ऋद्धिमान साहा... हार्दिक पांड्या की भी छूटी हंसी; देखें VIDEO
ऋद्धिमान साहा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर आ गए जिसके बाद हार्दिक पांड्या और मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।
Wriddhiman Saha Funny Video: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके 81 रनों की शानदार पारी खेली। साहा मैदान पर अलग रंग में नज़र आए और उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान 10 चौके और 4 बड़े छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी, लेकिन इसके बाद एक ऐसी घटना घटी जब मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी साहा पर हंसते कैमरे में कैद हुए। इस दौरान हार्दिक पांड्या भी खुद को नहीं रोक सके और लोटपोट होकर हंसते नज़र आए।
दरअसल, यह घटना पहली इनिंग खत्म होने के बाद घटी। लखनऊ सुपर जायंट्स की सालमी जोड़ी मैदान पर पहुंच चुकी थी, वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी भी मैदान पर आ गए थे, लेकिन यहां ऋद्धिमान साहा मिसिंग थे। अंपायर ने हार्दिक से बात करके साहा को बुलाने को कहा जिसके बाद वह जल्दी-जल्दी में ग्राउंड पर आए। इस दौरान वह उल्टा पजामा पहनकर मैदान पर आ गए जिसके बाद उन्हें देखकर हार्दिक पांड्या और बाकी सभी खिलाड़ी खुद को हंसने से रोक नहीं सके। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending
बता दें कि इस मैच में साहा ने 43 गेंदों पर 81 रन बनाएं जिसके दौरान उनके बैट से 10 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। यानी 14 गेंदों पर साहा ने चौके-छक्कों से ही 64 रन ठोक डाले। GT ने पावरप्ले के दौरान ही गिल और साहा की बल्लेबाज़ी के दम पर 78 रन जोड़ लिए थे। इसी दौरान साहा के बैट से महज 20 गेंदों पर अर्धशतक निकला था।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) May 7, 2023
इतना ही नहीं, विराट कोहली भी साहा की बल्लेबाज़ी देखकर काफी प्रभावित नज़र आए। विराट ने साहा का अर्धशतक पूरा होने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके साहा की तारीफ की। बता दें कि गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी के दौरान ऋद्धिमान साहा (81) के अलावा शुभमन गिल ने भी 51 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्के लगाकर 94 रन ठोके। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 227 रन बनाए हैं।
गुजरात टाइंटस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा
Also Read: IPL T20 Points Table
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान