Advertisement

'ये बहुत बेशर्म आदमी है, इसने मेरा अवॉर्ड ले लिया', मस्ती-मस्ती में भिड़े चाहर और गायकवाड़; देखें VIDEO

दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक दूसरे को यह साबित करते दिखे हैं कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ किसने सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा।

Advertisement
'ये बहुत बेशर्म आदमी है, इसने मेरा अवॉर्ड ले लिया', मस्ती-मस्ती में भिड़े चाहर और गायकवाड़; देखें VI
'ये बहुत बेशर्म आदमी है, इसने मेरा अवॉर्ड ले लिया', मस्ती-मस्ती में भिड़े चाहर और गायकवाड़; देखें VI (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 24, 2023 • 12:42 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर जीत हासिल की। आईपीएल 2023 के फाइनल का टिकट प्राप्त करके चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी काफी खुश नज़र आए, लेकिन इसके बाद एक ऐसी घटना घटी जब मस्ती-मस्ती में सीएसके के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर और स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकावड़ आपस में एक दूसरे से भिड़ गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 24, 2023 • 12:42 PM

दरअसल, IPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ आपस में बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं। इसी बीच दीपक चाहर अपने साथी खिलाड़ी ऋतुराज को बेशर्म आदमी कहकर बुलाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसके और गुजरात टाइटंस मैच में गायकवाड़ को सबसे बेहरतीन कैच करने का अवॉर्ड मिला जो कि दीपक चाहर के अनुसार उन्हें मिलना चाहिए था।

Trending

दीपक चाहर ने कहा, 'आज हमारे साथ हैं ऋतुराज गायकवाड़ जो कि बहुत बेशर्म आदमी हैं। आज इन्होंने कैच वाला अवॉर्ड ले लिया। मुझे लगता है कि वो मुझे मिलना चाहिए था।' इतना कहकर दीपक चाहर ने ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पर उनका जवाब मांगा।

गायकवाड़ भी दीपक चाहर से कम नहीं निकले और उन्होंने भी खुद को या कहें खुद के कैच को बेहतर बताया। गायकवाड़ ने कहा, 'देखों एफर्ट मैटर करता है। मेरा डाइव कैच था और परिस्थितियों पर था। आपका कैच तब हुआ जब मैच खत्म हो चुका था।' इस पर दीपक चाहर ने गायकवाड़ को याद दिलाया कि उन्होंने भी मैच में डाइव मारकर कैच पकड़ा था। इस तरह इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच खूब मस्ती हुई।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ काफी खुश हैं कि दीपक चाहर इंजरी के बाद सुपर किंग्स के लिए अच्छी वापसी कर चुके हैं। गायकवाड़ का मानना है कि पिछले सीजन और आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में भी पूरी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्टार गेंदबाज़ को काफी मिस किया, क्योंकि वह अपनी लहराती गेंदों से टीम को पावरप्ले में बड़े विकेट दिलवाते हैं। गौरतलब है कि बड़े मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दीपक चाहर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके। दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल को आउट किया। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement