भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने मस्तमौला अंदाज में के लिए काफी जाने जाते हैं। युजी को कई मौकों पर मैदान के अंदर और बाहर मस्ती करते देखा गया है। भारत साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी एक ऐसी ही घटना घटी। दरअसल, इस मैच के बीच युजवेंद्र चहल साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को मज़ाक में किक करते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी के दौरान घटी। मैच को फ्लड लाइट में आई परेशानी के बाद थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। इसी बीच युजवेंद्र चहल कैमरे में कैद हुए। वायरल वीडियो में ऋषभ पंत, क्विंटन डी कॉक, एडन मारक्रम और तबरेज शम्सी खड़े नज़र आ रहे हैं, तभी युजवेंद्र चहल भी उनके पास पहुंच जाते हैं। इसी दौरान युजी को मस्ती चढ़ती है और वह तबरेज शम्सी को अपने घुटने से किक करते कैमरे में कैद हो जाते हैं।
बता दें कि इस सीरीज में अब तक युजेंवद्र चहल को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा रहा है। अश्विन ने पहले मैच में अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 8 रन खर्चे थे। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया था।
Yuzi bhai #INDvSA #CricketTwitter pic.twitter.com/CTkXqpw2A5
— ...... (@Brahman_Kuldip) October 2, 2022