Shubman Gill ने कर दी थी भविष्यवाणी, Mohammed Siraj को लाइव मैच में बता दिया था कैसे आउट होंगे Zak Crawley
ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट के दौरान शुभमन गिल ने भविष्यवाणी करते हुए मोहम्मद सिराज को ये बताया कि इंग्लिश बैटर जैक क्रॉली कैसे आउट होंगे।

Shubman Gill And Mohammed Siraj Conversation Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बैटिंग और कैप्टेंसी दोनों से ही काफी प्रभावित किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर शुभमन गिल का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से विपक्षी बैटर जैक क्रॉली (Zak Crawley) कैसे आउट होंगे, इसकी भविष्यवाणी करते दिखे हैं।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की फील्डिंग सेट करते देखे जा सकते हैं। यहां मोहम्मद सिराज कैप्टन गिल से कहते हैं कि उन्हें बैकवर्ड पॉइंट के फील्डर की जगह को बदलना है जिसके जवाब में इंडियन कैप्टन अपना मत रखते हुए बोलते हैं कि वहां खिलाड़ी जरूरी है।
शुभमन गिल कहते हैं, 'उधर कैच जाएगा। पिछले में (इनिंग) भी उधर आउट हुआ है, मान ले। ये वैसा विकेट नहीं है लीड्स वाला। नार्मल बॉल डाल।' कुल मिलाकर यहां गिल अपने गेंदबाज़ को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि जैक क्रॉली बैकवर्ड पॉइंट के फील्डर को कैच देकर आउट हो सकते हैं। यही उनकी भविष्यवाणी थी जो कि कुछ ही देर बाद सही भी साबित हुई और मोहम्मद सिराज को जैक क्रॉली (7 बॉल पर 0 रन) का विकेट मिल गया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Action Reaction
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
Watch #MohammedSiraj and #ShubmanGill adjust the field and get rewarded immediately.
A perfect plan turning into a perfect wicket moment. #ENGvIND 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on JioHotstar https://t.co/2wT1UwEcdi pic.twitter.com/1Ta8hVWkge
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर एजबेस्टन टेस्ट की तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी इनिंग में 3 विकेट खोकर सिर्फ 72 रन ही बना पाई। यानी उन्हें मुकाबले के आखिरी दिन जीत हासिल करने के लिए अभी 536 रन और बनाने होंगे, वहीं टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट चटकाने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एजबेस्टन टेस्ट में इंडिया या इंग्लैंड, कौन सी टीम बाजी मारती है।