Advertisement
Advertisement
Advertisement

इरफान पठान ने कहा, जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हैं तो क्रिकेटर नहीं, ये लगते हैं

नई दिल्ली, 19 अप्रैल| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उप-कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है और उन्हें शुद्ध बल्लेबाज बताया है। शमी ने पूर्व तेज गेंदबाद इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में रोहित को

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 19, 2020 • 11:22 AM
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Twitter)
Advertisement

नई दिल्ली, 19 अप्रैल| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उप-कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है और उन्हें शुद्ध बल्लेबाज बताया है। शमी ने पूर्व तेज गेंदबाद इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में रोहित को पैकेज बताया है।

शमी ने कहा, "मुझे लगता है कि वो पूरा पैकेज हैं. क्रिकेट क्या यह सीखने और दिखाने के लिए। वह शुद्ध बल्लेबाज हैं।अगर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।"

Trending


शमी ने कहा कि गेंदबाज रोहित को गेंदबाजी करते हुए भी काफी कुछ सीखते हैं।

उन्होंने कहा, "वह गेंदबाजों को मारेंगे और इससे आपको सीखने का मौका मिलेगा। अगर आप बल्लेबाज हैं तो आपको देखने को मिलेगा कि उनके पास शॉट खेलने के लिए कितना समय है। आपको देखने को मिलेगा कि वह अलग-अलग स्थिति में कैसे बल्लेबाजी करते हैं। वह अलग स्तर के बल्लेबाज हैं। वह सर्वश्रेष्ठ पैकेज हैं।"

वहीं पठान ने कहा कि रोहित को खेलता देखकर ऐसा लगता है कि वह क्रिकेटर नहीं कवि हैं।

बाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने कहा, "कभी , जब मैं कॉमेंट्री कर रहा होता हूं और रोहित को खेलता देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वह क्रिकेटर नहीं, बल्कि कवि हैं। वह मक्खन की तरह बल्लेबाजी करते हैं। गेंदबाज को पता ही नहीं चलता कि वह मार रहे हैं और वो मारते रहते हैं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement