किस्मत का मारा David Warner बेचारा! पहले टूटा बैट फिर जोर से सिर पर लगा; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 10 जनवरी को टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स के बीच निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में हो
David Warner Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 10 जनवरी को टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स के बीच निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैंस के बीच फैल गया है।
टूटा बैट फिर सिर पर जोर से लगा
Trending
दरअसल, डेविड वॉर्नर के साथ ये पूरी घटना सिडनी थंडर की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। होबार्ट के लिए ये ओवर रिले मेरेडिथ करने आए थे। उन्होंने अपने ओवर का पहला बॉल रॉकेट की रफ्तार से ऑफ के बाहर फेंका था जिस पर डेविड वॉर्नर ने भी मिड ऑफ की तरफ जोर से शॉट दे मारा।
डेविड वॉर्नर की तरफ से ये एक मिस टाइम शॉट था जिसके दौरान उनका बैट हैंडल से टूट गया। इतना ही नहीं, यहां वॉर्नर का नसीब उनसे इतना उदास था कि ये टूटा बैट भी सीधा डेविड वॉर्नर के सिर से टकराया जिसके दौरान कारण उन्हें थोड़ा झटका लगा और दर्द भी महसूस हुआ। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस वॉर्नर के साथ मैदान पर हुई इस कॉमेडी को इन्जॉय कर रहे हैं।
David Warner's bat broke and he's hit himself in the head with it #BBL14 pic.twitter.com/6g4lp47CSu
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025गौरतलब है कि बीबीएल के इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। फिलहाल ये दोनों ही टीमों पॉइंट्स टेबल पर टॉप-3 में शामिल है। सिडनी थंडर ने 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल करके पहला पायदान हासिल किया हुआ है। वहीं होबार्ट की टीम 6 मैचों में 4 जीते के साथ तीसरे पायदान पर है।
ऐसी हैं दोनों टीमें:
होबार्ट हरिकेन्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन मैकडरमॉट, चार्ली वाकिम, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक, पीटर हत्ज़ोग्लू।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), सैम कोनस्टास, ओलिवर डेविस, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, जॉर्ज गार्टन, डैनियल क्रिश्चियन, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, मोहम्मद हसनैन।