किस्मत का मारा David Warner बेचारा! पहले टूटा बैट फिर जोर से सिर पर लगा; देखें VIDEO (David Warner)
David Warner Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 10 जनवरी को टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेन्स के बीच निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फैंस के बीच फैल गया है।
टूटा बैट फिर सिर पर जोर से लगा
दरअसल, डेविड वॉर्नर के साथ ये पूरी घटना सिडनी थंडर की इनिंग के चौथे ओवर में घटी। होबार्ट के लिए ये ओवर रिले मेरेडिथ करने आए थे। उन्होंने अपने ओवर का पहला बॉल रॉकेट की रफ्तार से ऑफ के बाहर फेंका था जिस पर डेविड वॉर्नर ने भी मिड ऑफ की तरफ जोर से शॉट दे मारा।