वेन पार्नेल और विजय कुमार बने RCB का हिस्सा, रीस टॉप्ली और रजत पाटीदार हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रीस टॉप्ली और रजत पाटीदार की रिप्लेसमेंट के तौर पर वेन पार्नेल और विजय कुमार को साइन कर लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार गेंदबाज़ रीस टॉप्ली और रजत पाटीदार चोटिल होकर आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं जिसकी रिप्लेसमेंट के तौर पर अब RCB ने साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर वेन पार्नेल और कर्नाटक के डोमेस्टिक क्रिकेटर विजय कुमार को साइन कर लिया है। वेन पार्नेल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था जिस पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई थी।
बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ली अपने आईपीएल डेब्यू मैच में चोटिल हुए थे। उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाज़ी की थी जिसके दौरान उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट चटकाया था, लेकिन इसके बाद फील्डिंग करते हुए उनके साथ दुर्घटना घटी। टॉप्ली का पैर मैदान पर फंस गया था जिसके कारण वह अपने कंधे पर गिरे। यही कारण है वह इंजर्ड हुए। वहीं बात करें अगर रजत पाटीदार की तो वह एड़ी की चोट से परेशान थे जिस वजह से वह अब पूरे आईपीएल सीजन से भी बाहर हो चुके हैं।
Trending
वेन पार्नेल की बात करें तो इस साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अब तक इस कैश रिच लीग में कुल 26 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 63 रन और 26 विकेट झटके हैं। आईपीएल में पार्नेल का इकोनॉमी रेट 7.35 का रहा है। पार्नेल एक लेफ्ट आर्म बॉलर हैं जो कि आरसीबी के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं।
NEWS : Royal Challengers Bangalore name Wayne Parnell, Vyshak Vijay Kumar as replacements for Reece Topley, Rajat Patidar. #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
More Details https://t.co/iBpG6qtySt
पार्नेल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 56 टी20, 6 टेस्ट और 73 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 59 विकेट दर्ज हैं। रजत पाटीदार की रिप्लेसमेंट के तौर पर Vyashak Vijay Kumar को आरसीबी ने अपनी टीम में जोड़ा है। यह खिलाड़ी कर्नाटक के लिए अब तक डोमेस्टिक क्रिकेट में 14 टी20 मुकाबले खेल चुका है जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट झटके हैं। विजय कुमार को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है।