Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 17 गेंद पर बनाए 74 रन, जड़ा शतक; फिर भी हारी स्मृति मंधाना की टीम

Womens Big Bash League 2021: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना ने वुमन्स बिग बैश लीग में बल्ले से कहर ढा दिया है। स्मृति मंधाना ने क्वींसलैंड के मैक्के स्थित हारुप पार्क में चौके-छक्कों की बरसात से मेला लूट

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 17, 2021 • 18:22 PM
Cricket Image for Wbbl 2021 Smriti Mandhana 100 Goes In Vain
Cricket Image for Wbbl 2021 Smriti Mandhana 100 Goes In Vain (Smriti Mandhana 100 goes in vain)
Advertisement

Womens Big Bash League 2021: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना ने वुमन्स बिग बैश लीग में बल्ले से कहर ढा दिया है। स्मृति मंधाना ने क्वींसलैंड के मैक्के स्थित हारुप पार्क में चौके-छक्कों की बरसात से मेला लूट लिया है। स्मृति मंधाना ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने  64 गेंद पर नाबाद 114 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े। मतलब उन्होंने 17 गेंदों पर ही 74 रन बना दिए। मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ खेले गए मैच में स्मृति मंधाना को केवल एक मलाल रहा कि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। हालांकि, इस शानदार शतक के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Trending


वहीं अगर मैच की बात करें तो हन्नाह डॉर्लिंग्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का विशाल स्कोर बना दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की टीम से स्मृति मंधाना को छोड़कर अन्य कोई खिलाड़ी रन बनाने में कामयाब ना हो सका। मंधाना के अलावा ताहिला विल्सन 39 गेंद में 38 रनों की पारी खेली लेकिन वो किसी काम ना आई। मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर को 4 रनों से हरा दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement