WBBL : एडिलेड स्ट्राइकर्स से वेस्टइंडीज की कप्तान स्टीफेनी टेलर और इंग्लैंड विकेटकीपर लॉरेन विनफील्ड (twitter)
एडिलेड, 26 सितम्बर | महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने वेस्टइंडीज की कप्तान स्टीफेनी टेलर और इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड को लीग के आगामी पांचवें सीजन के लिए टीम के साथ जोड़ने की घोषणा की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, टेलर सीजन के पहले दो मैचों और आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टेलर उस मैच के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। विनफील्ड भी टेलर के साथ मिलकर टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगी।
टेलर इससे पहले लीग के पहले सीजन में सिडनी थंडर्स से जुड़ी थी। इसमें उन्होंने फाइनल में मिली जीत के साथ साथ 58 मैच खेले थे। पिछले सीजन में उन्होंने थंडर्स के लिए 19 विकेट लेने वाले 212 रन भी बनाए थे।