टी-20 वर्ल्ड कप समय पर होगा या नहीं, आईसीसी ने दी बड़ी जानकारी
नई दिल्ली, 28 मार्च| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए बैठक की और वह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप समय पर ही होगा। इस
नई दिल्ली, 28 मार्च| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए बैठक की और वह इस बात को लेकर आश्वस्त है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप समय पर ही होगा।
इस समय पूरे वर्ल्ड में कोरोनवायस का कहर जारी है और इसी कारण टोक्यो ओलम्पिक-2020 को टाल दिया गया है। ऐसे में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आश्वस्त दिख रही है।
Trending
टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है।
आईसीसी की बैठक के बाद सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप समय पर ही होगा, रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे।
सूत्र ने कहा, "हमारी रणनीति है कि टूर्नामेंट समय पर ही हो और हम सभी तरह की संभावना को देख रहे हैं।"
यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर साबित हो सकती है, जो टोक्यो ओलम्पिक-2020 के रद्द होने के बाद चिंतित थे। कोरोनावायरस के कारण अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और जापान की सरकार ने खेलों को महाकुंभ को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था।