इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए खेलने का अपना सपना पूरा किया है, लेकिन आपको बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी को भारत के लिए ODI या टेस्ट क्रिकेट खेलना है तो उसके लिए रास्ता आईपीएल से होकर नहीं जाता। गौरतलब है कि इसका खुलासा खुद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है।
श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर भी खुलकर बात की। उन्होंने यहां ये साफ कर दिया कि जब इंडियन टीम की वनडे और टेस्ट स्क्वाड चुनी जाती है तब डोमेस्टिक क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी काफी बात होती है।
रोहित शर्मा बोले, 'यह हमेशा हमारा लक्ष्य रहा है। ये सुनिश्चित करना कि जो लोग उपलब्ध हैं वे रणजी ट्रॉफी खेलने जाएं। हमारा घरेलू क्रिकेट हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ है। बहुत से लोग जो अब देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वे घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं, इसलिए हमारा घरेलू क्रिकेट सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रतिस्पर्धी में बना रहे।'
Rohit Sharma on the importance of domestic cricket!#SLvIND #India #TeamIndia #Cricket #RohitSharma pic.twitter.com/uFJgz5VJAl
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 8, 2024