अब आखिरी पांच में से चार मैच जीतने होंगे : जेपी ड्यूमिनी
राजस्थान के हाथों 14 रनों से मिली हार से निराश दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने कहा कि उन्हें अब आखिरी पांच में से चार मैच जीतने होंगे
मुंबई, 04 मई (CRICKETNMORE) । राजस्थान के हाथों 14 रनों से मिली हार से निराश दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने कहा कि उन्हें अब आखिरी पांच में से चार मैच जीतने होंगे लेकिन उन्हें लगता है कि टीम यह कर पाने में सक्षम है। ड्यूमिनी ने मैच के बाद कहा , हमें अगले पांच में से चार मैच जीतने होंगे और उम्मीद है कि इससे हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। मुझे अभी भी लगता है कि हमारी टीम यह कर पाने में सक्षम है।
उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को सही ठहराते हुए कहा ,इमरान ताहिर को नहीं उतारने और टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला सही था। हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके और उन्होंने उम्दा शुरुआत की। इस पिच पर 190 रन बनाये जा सकते थे लेकिन हम अच्छी साझेदारियां नहीं कर सके।
Trending
खुद गेंदबाजी नहीं करने के बारे में उन्होंने कहा , यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी लिहाजा मेरी गेंदबाजी में जरूरत नहीं थी। हमने फील्डिंग में भी निराश किया। ड्यूमिनी ने कहा , तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए नया है लेकिन मैं इसका और कप्तानी का पूरा मजा ले रहा हूं।
एजेंसी