Virat Kohli vs CSK (Image Credit: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया। हार के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस दूसरी पारी में पिच थोड़ी अलग थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाज करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए।
बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान पिच का व्यवहार थोड़ा अलग दिखा। इस पर शॉट लेना आसान नहीं था और इसी कारण 50 रन बनाने वाले विराट कोहली सिर्फ एक चौका और एक छक्का ही लगा सके, लेकिन चेन्नई जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पिच थोड़ी बेहतर हुई और चेन्नई के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
मैच के बाद कोहली ने माना कि दूसरी पारी में पिच ने अलग व्यवहार किया।