Advertisement

खराब गेंदबाजी के कारण हमें चेन्नई के खिलाफ हार मिली- केएल राहुल

ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और मोईन अली के 4 विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हरा दिया। 

Advertisement
खराब गेंदबाजी के कारण हमें चेन्नई के खिलाफ हार मिली- केएल राहुल
खराब गेंदबाजी के कारण हमें चेन्नई के खिलाफ हार मिली- केएल राहुल (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 04, 2023 • 12:00 AM

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अर्धशतक और मोईन अली के 4 विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हरा दिया। वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस हार का जिम्मेदार खराब गेंदबाजी को ठहराया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 04, 2023 • 12:00 AM

मैच खत्म होने के बाद राहुल ने कहा, "टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवरों में यह थोड़ा स्टिकी था और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही एरियाज में गेंदबाजी नहीं की और उन्हें उसका फायदा मिला। जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे आपको छोड़ते नहीं हैं। हमारे लिए कुछ सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से ऋतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था। यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर कितनी लंबाई की गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवरों में 70 देना आइडियल नहीं है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने छोटी गति का फायदा नहीं उठाया।"

Trending

उन्होंने आगे कहा, "काइल (मेयर) अच्छी फॉर्म में है, उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसी फॉर्म और इरादे के साथ यहां आये है। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने मौके का फायदा उठाया। बिश्नोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय तक खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं। अलग-अलग लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। टॉस का फैसला नहीं बदलेंगे, हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने छोटे पलों का फायदा नहीं उठाया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके।"

इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर बने । टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले गुजरात के खिलाफ उन्होंने 50 गेंद में 92 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 29 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 3- 3 विकेट रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने अपने खाते में जोड़े। वहीं आवेश खान भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा  करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स ने बनाये। उन्होंने 22 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 32 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर मोईन अली ने झटके। उनके अलावा तुषार ने 2 विकेट लिए। वहीं एक विकेट मिचेल सेंटनर ने भी लिया। 

Advertisement

Advertisement