ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अर्धशतक और मोईन अली के 4 विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हरा दिया। वहीं लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस हार का जिम्मेदार खराब गेंदबाजी को ठहराया।
मैच खत्म होने के बाद राहुल ने कहा, "टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवरों में यह थोड़ा स्टिकी था और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही एरियाज में गेंदबाजी नहीं की और उन्हें उसका फायदा मिला। जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे आपको छोड़ते नहीं हैं। हमारे लिए कुछ सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से ऋतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था। यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर कितनी लंबाई की गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवरों में 70 देना आइडियल नहीं है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने छोटी गति का फायदा नहीं उठाया।"
उन्होंने आगे कहा, "काइल (मेयर) अच्छी फॉर्म में है, उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसी फॉर्म और इरादे के साथ यहां आये है। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने मौके का फायदा उठाया। बिश्नोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय तक खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं। अलग-अलग लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। टॉस का फैसला नहीं बदलेंगे, हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने छोटे पलों का फायदा नहीं उठाया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके।"