वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने खुद बताई हार की वजह
नार्थ साउंड (एंटीगुआ), 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पारी और 92 रनों से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के चयन को
नार्थ साउंड (एंटीगुआ), 25 जुलाई (CRICKETNMORE)| चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पारी और 92 रनों से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम के चयन को सही ठहराया है और कहा है कि टीम रणनीति का पालन नहीं कर सकी जिसके कारण उस हार झेलनी पड़ी। होल्डर का मानना है कि अगर टीम रणनीति का पालन करती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
एक वेबसाइट ने होल्डर के हवाले से लिखा है, "आप काफी कुछ चीजें कह सकते हैं। हमारी टीम में चार बल्लेबाज और रॉस्टन चेस के रूप में एक हरफनमौला खिलाड़ी था जो ऑफ स्पिन डाल सकता था, लेकिन मैं नहीं समझता कि हमने रणनीति का सही पालन किया।"
Trending
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में होल्डर से जब उनके और कार्लोस ब्राथवेट के प्रदर्शन के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम प्रमुख गेंदबाज नहीं हैं हमारा काम रन रोकना है। ये भी पढ़ें: कोहली ने किया वो कारनामा जो धोनी कभी नहीं कर पाए
होल्डर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं और कार्लोस अपनी जिम्मेदारी से एक कदम आगे तक जा रहे हैं। हमारा काम एक-दो विकेट लेना है, लेकिन अगर दोनों छोर से रन बन रहे हों तो बल्लेबाज के लिए काम और आसान हो जाता है।"
उन्होंने कहा, "हमने विकेट लेने की कोशिश की लेकिन हम असफल रहे। इममें कोई शक नहीं है कि हमें विकेट लेने चाहिए थे लेकिन आपको विराट कोहली और रविचन्द्रन अश्विन की भी प्रशंसा करनी होगी। हमने अश्विन को आउट करने का मौका गंवा दिया था। अगर ऐसा नहीं होता तो मैच का परिणाम बदल भी सकता था।"
होल्डर का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में रणनीति का सही तरह से पालन न कर पाना हार की मुख्य वजह रही। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम को एक और अतिरिक्त गेंदबाज लेकर उतरना चाहिए था।
उन्होंने कहा, "क्रिकेट में सब कुछ रणनीति के ऊपर निर्भर करता है। हमें गेंदबाज के तौर पर उसका पालन करना चाहिए था। पहले कई मैचों में हम पांच गेंदबाजों के साथ उतरे थे। मेरा मानना है कि इस मैच में हमें एक और गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहिए था इसके बाद भी बात रणनीति के क्रियान्वान पर आ जाती है।"
बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 243 और दूसरी पारी में 231 रन ही बना सकी। होल्डर का मानना है कि टीम के बल्लेबाज बड़ी साझेदारियां करने में असफल रहे।
होल्डर ने कहा, "हमने 20-30 रनों की पारी खेली लेकिन हम इसे 50 या उससे ज्यादा नहीं ले जा पाए। टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे समय तक मैदान पर खड़े रहना पड़ता है। कुछ खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे।"